Life is a Journey and we should keep moving like river water and helping lives and enviornment around us to grow and spread love and happines for our current & future genration.
जिंदगी हमारी जीने का नाम है रुकने का नहीं चाहे कुछ भी हो, चाहे कोई भी परेशानी हो, बढ़ते चलो जो लोग चलते रहते हैं वही मंजिल पर पहुंचते हैं और जो रुक जाते हैं वह मंजिल के करीब तो क्या उसे देख कर नहीं पाते हैं|
जिस प्रकार तालाब का पानी रुक जाता है और उसमें एक समय के बाद बदबू आने लगती है वैसे ही यदि हम जिंदगी में आने वाली परेशानियों से डरकर रुक जाते हैं तो हमें भी जिंदगी में नाकामियों घेर लेती है हमें चाहिए कि परेशानी कोई भी हो उसका डटकर मुकाबला करें और हंसते रहे लोगों को हंसाते हुए खुशियां देते हैं और जो भी हमसे बन सके करते हुए आगे बढ़ते रहें| जो ऐसा करते हैं उनको जिंदगी भी हंसकर गले लगाती है | कहने के लिए तो सभी के जीवन में कुछ ना कुछ संघर्ष चलता रहता है पर वह संघर्ष है क्या क्या वह वाक्य में ही ऐसा है जो हमें रोकता है या ऐसा है जो मैंने आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है, यदि हम उस से डरे नहीं और उस समय से सीखे तो हम अपने जीवन के संघर्षों को संघर्ष ना कह कर प्रेरणा स्रोत कहेंगे जो हमें जीत की ओर अग्रसर करते हैं| दोस्तों हम सभी के लिए बहुत जरूरी है कि हम मिलजुल कर अपने साथियों के लिए अपने परिवार के लिए समाज के लिए और पृथ्वी पर रहने वाले सभी पशु पक्षियों के लिए जीवनदायिनी वृक्षों के लिए कुछ करें|
जब हम कुछ करने की बात करते हैं तो यह कुछ क्या है वह कुछ नहीं बहुत कुछ है , जैसे हम अपने जीवन में प्रयोग करने वाले प्लास्टिक के उत्पाद और वृक्षों को काटन को कम करें और कोशिश करेंगे कि जितना हो सके उतना उसको क्योंकि रोके जैसा हम पिछले कुछ सालों में देख रहे हैं कि पृथ्वी पर वातावरण में बहुत बदलाव आया है , उस बदलाव का कारण है कि ना तो बरसात समय पर होती है ना किसान अपनी उपज को ढंग से बना पता है और अक्सर शहरों में तो लोग सांस भी नहीं ले पाते हैं| जिसके कारण शहरों में चलने वाली गाड़ियां ऑफिस जाने वाले लोग और स्कूल जाने वाले बच्चों को घर पर ही रहना पड़ता है|
यह क्या है यह भी तो एक तरह से दोनों ने हमारी शक्ति का हमारी ऊर्जा का और हमारे समय का इसका प्रयोग हम किसी न किसी कार्य में कर सकते थे किंतु नहीं कर पाए और हमने समय का सदुपयोग करने की जगह दुरुपयोग किया कहने का मतलब है कि चाहे हम जो भी करें उसका हमारे जीवन पर और हमारे आसपास रहने वाले लोगों के जीवन पर हमेशा प्रभाव होता है यह और बात है कि हम लोग देख पाते हैं या नहीं या समझ पाएंगे या कभी नहीं किंतु हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि यह पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीव जंतु , हमारा समाज , हमारे परिवार के सदस्य और यहां तक की छोटे ना दिखने वाले जीव जंतु सब लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं |
जीवन बहुत बहुत ही सुंदर ईश्वर की देन है और हमारे द्वारा किए गए सारे क्रियाकलाप हमें ईश्वर की बनाई हुई धरोहर को बनाने और बचाने के लिए किए गए हैं किंतु अज्ञानता वश हम उस में योगदान देने के बजाय उसको तोड़ने में करते रहते हैं | हमें चाहिए सबसे पहले हम खुद को जाने हैं पहचाने और सभी को आगे बढ़ने में मदद करें ताकि हमारे सामूहिक प्रयास से पृथ्वी और यहां पर रहने वाले जीवन को आज और भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो|
जय हो !!
आपका मित्र
Spiritual Monk